Punjab News: पंजाब पुलिस की 'एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट' (AHTU) को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट' के काफिले में 16 नई महिंद्रा बोलेरो गाड़ियां और 56 मोटरसाइकिलें शामिल की जाएगी. काफिले में शामिल गाड़ियां ऑटोमेटिक तकनीकों से लैंस होगी. जिसके आगे और पीछे 2-2 कैमरे होने के साथ-साथ उनके अंदर भी कैमरे होंगे. हर जिले को 2-2 मोटरसाइकिलें दी जाएगी. थोड़े दिन में ये गाड़ियां पंजाब की सड़कों पर नजर आएगी.
टेक्नोलॉजी में नंबर-1 बनेगी पंजाब पुलिस
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि वो पंजाब पुलिस को पूरा अपडेट करेंगे. पंजाब पुलिस को वो देश में टेक्नोलॉजी के मामले में नंबर वन पुलिस बनाएंगे.
ट्रैवल एजेंटों के मुद्दे पर बोले सीएम मान
सीएम मान ने कहा कि उन्होंने डीजीपी गौरव यादव, एडीजीपी और पुलिस के बड़े अधिकारियों से उनकी ट्रैवल एजेंटों के मुद्दे पर बात हुई है. नकली ट्रैवल एजेंटों का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा है. खाड़ी देशों में कई युवक-युवतियां वहां जाकर फंस जाते है. जो नकली एजेंटों का शिकार हो जाते है उन्हें वापस लेकर आना है. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि खाड़ी देशों में ना जाए, क्योंकि वहां शरीयत के कानून है वहां उस समय बड़ी मुश्किल हो जाती है जब वो पासपोर्ट अपने पास रख लेते है. वो एंबेसी तक भी नहीं जाने देते और लोगों को घरों में बंद कर देते है और अपना गुलाम बना लेते है.
‘पंजाब में भी रोजगार आ रहे है’
सीएम मान ने कहा कि पंजाब के अंदर ही अब रोजगार पैदा हो रहे है. बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कनाड़ा में फंसे 700 स्टूडेंट के मामले पर बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि वो भी नकली एजेंट का शिकार हो गए थे. जिसने जाली-कागजों के आधार पर उन्हें कनाड़ा पढ़ाई के लिए भेजा. सीएम मान ने कहा कि वो कनाड़ा एबेंसी से भी इस मामले को लेकर संपर्क में है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में खींचतान, चौ. बीरेंद्र का JJP पर हमला, ‘जिसके पास खुद वोट नहीं’