पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को फिर से खोलने की तैयारी, मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया ये फैसला
पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को फिर से खोलने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. कोविड की वजह से सीमित संख्या में छात्रों को ही हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी.
पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को फिर से खोलने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. स्थिति की समीक्षा के लिए गठित समिति ने 1 नवंबर से और विभाग खोलने का निर्णय लिया. अब जो विभाग खुलेंगे उनमें यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट कम नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन जीनोम स्टडीज एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग शामिल हैं.
पात्र पीजी छात्रों के लिए पर्यावरण अध्ययन विभाग, गणित विभाग, सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, सांख्यिकी विभाग, फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी संस्थान और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड वोकेशनल डेवलपमेंट खोले जाएंगे. हालांकि, कोविड की वजह से सीमित संख्या में छात्रों को ही हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी. इसके लिए पैरेंट्स की सहमति अनिवार्य कर दी गई है.
छात्रों को दी गई ये जरुरी सलाह
छात्रों को सलाह दी गई है कि कोरोना टीका लगवाएं या नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी न दें. छात्रों को एक कमरा आवंटित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर कमरे आवंटित किए जाएंगे. पीयू के हॉस्टलों में कैंटीन, पार्लर, टेलर व टक शॉप जैसी सुविधाएं अगले आदेश तक नहीं दी जाएंगी. हॉस्टल के बाहर से किसी को भी अगले आदेश तक पीयू हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूनिवर्सिटी को बंद करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :-