Punjab News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौरे पर आज अमृतसर में रहेंगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. अमृतसर शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है, जिसके चलते आम जनता को थोड़ी परेशानी भी हो सकती है.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर करीब 12 बजे अमृतसर के श्रीगुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. इसी के चलते दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति की वापसी के समय 3 से 4 बजे तक भी यह रूट बंद रहने वाला है. राष्ट्रपति करीब 5 बजे तक शहर में रहेंगी जिसके लिए ये नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.
ये रूट्स पर भी ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री हरमंदिर साहिब जी में माथा टेकेंगी और जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ के भी दर्शन करेंगी. जिसको लेकर तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति शहर में करीब 4 घंटे तक रहने वाली हैं. इस दौरान अजनाला से शहर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को राजासांसी से, घी मंडी चौक की ट्रैफिक को सुल्तानविंड चौक से, जीटी रोड जालंधर से आने वाली ट्रैफिक को गोल्डन गेट से वल्ला-वेरका बाईपास की तरफ, गेट हकीमा-झबाल रोड की साइड से आने वाली ट्रैफिक को चौक खजाना-लोहगढ़ से, जिला तरनतारन से आने वाली ट्रैफिक को पुल कोट मित सिंह से तारावाले पुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
शहर में हैवी व्हीकल की एंट्री पर रहेगा बैन
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अमृतसर पुलिस परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि इस दौरान हैवी व्हीकल के शहर में आने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति के दौरे को लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. वहीं एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को विशेष हिदायतें दी गई हैं. दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अमृतसर एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स रवाना होगी, जिसको लेकर एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को विशेष हिदायतें दी हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह बोले- 'सरकार करना चाहती है हमारा शिकार, मैं एनकाउंटर से नहीं डरता'