New Traffic Diversion Advisory: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाली है. राष्ट्रपति आज गुरुग्राम के भौड़ाकला गांव में ‘वीमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वैल्यूएबल सोसायटी’ के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करने वाले है. वही उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की है. वही ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 


ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुरुग्राम आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है. उसके अनुसार 6 घंटे तक दिल्ली-जयपुर हाइवे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. जिसको लेकर जोनल ऑफिसर और एसीपी ट्रैफिक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश जारी किए गए है. आज सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाइवे का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वही इसके बाद दोपहर 2 से 5 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इस दौरान जयपुर की ओर से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक को पंचगांव चौक से केएमपी के रास्ते दिल्ली, झज्जर, रोहतक, सोनीपत से हाइवे वन की ओर जाएगा. वही पलवल, फरीदाबाद रोड से दिल्ली महरौली की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वही दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड होते हुए राजीव चौक, सोहना रोड, वाटिका चौक से केएमपी के पास हाइवे पर कनेक्ट रहेगा. गुड़गांव शहर में जयपुर की ओर से आने वाला ट्रैफिक पटौदी रोड से होकर गुजरेगा. 


डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
भौड़ाकला गांव के ओम शांति रिट्रीट सेंटर के ‘वीमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वैल्यूएबल सोसायटी’ राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने दौरा किया. इस दौरान गुड़गांव से भौड़ाकलां तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई व्यवस्था और सड़क पर मरम्मत कार्यों का भी जायजा लिया. वही अधिकारियों से बैठक कर उन्हें राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल से जुड़े कार्यों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें: 'रिज का इलाका दिल्ली का फेफड़ा है, इसे न करें किसी को अलॉट', सुप्रीम कोर्ट ने DDA से कहा