Satnam Singh Sandhu: सतनाम सिंह संधू को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामित किया है. इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ने सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सतनाम सिंह ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है. वो विभिन्न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं.''


पीएम मोदी ने कहा, ''सतनाम सिंह ने हमेशा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाया और प्रवासी भारतीयों के साथ भी काम किया है. मैं उनकी संसदीय यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी.'' 






साल 2001 में रखी थी सीजीसी की नींव


सतनाम सिंह संधू ने साल 2001 में मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) की नींव रखी थी. इसके बाद साल 2012 में वे चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का गठन किया था. अपने जीवन में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर संधू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए लाखों छात्रों को वित्तीय मदद दे रहे हैं.


वह अपने दो गैर सरकारी संगठनों 'इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन' और न्यू इंडिया डेवलपमेंट (एनआईडी) फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार और सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं. उन्होंने घरेलू स्तर पर राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्रयासों से छाप छोड़ी है और विदेशों में प्रवासी भारतीयों के साथ बड़े पैमाने पर काम किया है.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: हरियाणा में जल्द पूरी होगी 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया, CM मनोहर लाल खट्टर का एलान