President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी सांसद सनी देओल नहीं कर सके वोटिंग, जानें वजह
Sunny Deol News: 15वें राष्ट्रपति के लिए आज सोमवार को मतदान खत्म हो गया. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सांसद सनी देओल वोट नहीं कर सके.
Sunny Deol on President Election 2022: भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को संसद भवन में मतदान हुआ. इस मतदान की अवधि शाम पांच बजे खत्म हो गई. इस चुनाव में बीजेपी सांसद सनी देओल वोट नहीं कर सके. पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल विदेश में हैं और इसी वजह से वह इस चुनाव में वोट नहीं डाल पाए हैं.
इसके अलावा जिन सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं किया है, उनमें बसपा सांसद अतुल राय भी है. अतुल राय जेल में बंद हैं और इसलिए वह वोट डालने नहीं आ सके. वहीं शिवसेना के गजानन कीर्तिकार, शिवसेना सांसग हेमंत गोड़से, बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सादिक रहमान और सैयद इम्तियाज भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं कर सके हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल 99.18 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण ढंग से यह चुनाव संपन्न हुआ.
Punjab News: पंजाब में लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज, 15 अगस्त को खोले जाएंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक
देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए संसद भवन में हुए चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने वोट डाला. इसके अलावा देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विधायकों ने भी मतदान किया. मतदान के बाद सभी राज्यों से मत पेटियां दिल्ली लाई जाएंगी और 21 जुलाई को वोटों की गिनती के बाद देश के नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा की जाएगी. एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है और विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है.
Punjab News: पंजाब में ट्रैफिक पुलिस की अनोखी सजा, शराब पीकर गाड़ी चलाई तो डोनेट करना होगा ब्लड