Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मेरे परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा है कि उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके परिवार के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया, लेकिन भाजपा उन्हें रोजाना बुरा-भला कहती है. प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों का प्रचार करने पंजाब पहुंची हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान की. हमने कभी इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन आज हमें यह कहना पड़ रहा है. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपनी जान दी लेकिन उन्हें रोजाना बुरा-भला कहा जाता है क्योंकि बीजेपी नहीं जानती की शहादत क्या होती है."
प्रियंका ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "वे कुछ नहीं जानते, बस खोखले दावे करते हैं. वे उस भावना को नहीं समझते कि जब कोई दिल वाकई देश के लिए धड़कता है. उनके लिए सब कुछ चुनाव से शुरू होता है और चुनाव में ही खत्म हो जाता है. वह सिर्फ चुनाव के दौरान ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में घूमते हैं, लेकिन जब चुनाव नहीं होता है तो वह अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान समेत सभी दूसरे देशों में घूमते हैं."
20 फरवरी को होगा मतदान
प्रियंका ने पिछले 70 साल के दौरान देश में विकास का कोई काम नहीं होने के बीजेपी के तंज का जिक्र करते हुए पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री के पास 16,000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज हैं. उन्होंने अपने कुछ कारोबारी साथियों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की सभी इकाइयों को बेच डाला और बाकी बची ऐसी इकाइयों, बंदरगाहों, हवाई अड्डों और सड़कों को बेचने की योजना तैयार है लेकिन फिर भी वह पूछते हैं कि आखिर कांग्रेस ने क्या किया. कांग्रेस ने जो बनाया, उसे ही आज वह बेच रहे हैं."
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.