दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र मामले में हरियाणा के युवक को हिरासत में लिया, पंजाब में छापेमारी जारी
Pro-Khalistan Graffiti Case: कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर को FIR दर्ज की थी. इस मामले में पंजाब में छापेमारी जारी है.
Pro-Khalistan Graffiti Case Update: दिल्ली में करीब दो महीने पहले एक फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने हरियाणा (Haryana) से एक युवक को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को लेकर संदेह है कि उसी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के कहने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में इस तरह के चित्र उकेरे थे.
पन्नू प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पंजाब में छापेमारी जारी है. कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की थी.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दिखे थे दो-तीन संदिग्ध
गौरतलब है कि कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे पाए जाने के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी. मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो-तीन संदिग्ध दिखे थे, इसी आधार पर पुलिस जांच चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले आरोपी कार से आए थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नहीं दिखा था.
लिखे मिले थे भारत विरोधी नारे
दिल्ली पुलिस ने बताया था कि वीडियो में दिख रहे साइनेज बोर्ड के अनुसार, उत्तरी जिले के इलाके में व्यापक तलाशी शुरू की गई और सीलमपुर से कश्मीरी गेट की ओर आने वाले फ्लाईओवर पर नारे लिखे हुए पाए गए. दिल्ली पुलिस ने 27 अगस्त को बताया था कि उद्योग नगर, पश्चिम विहार, नांगलोई और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन सहित कई भारत विरोधी नारे लिखे हुए पाए गए.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब में तीन पुलिस कमिश्नर और सात SSP समेत 31 अधिकारियों का तबादला, पढ़ें लिस्ट