Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल के दौरे से पहले माहौल खराब करने की कोशिश, जालंधर में लिखे गए खालिस्तानी नारे
Punjab News: पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, पंजाब के जालंधर में देवी तालाब मंदिर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख गए हैं. वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
Punjab News: पंजाब में देश विरोधी हरकतों को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. जालंधर के शक्ति पीठ देवी तालाब मंदिर के दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए है. यह नारे तब लिखे गए जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल जालंधर दौरे पर आ रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसे पेंट करके मिटाया गया. वहीं पुलिस ने शहर की नाकेबंदी बढ़ा दी है और मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.
Punjab: Pro-Khalistan slogans seen scrawled on walls near Jalandhar Shakti Peeth, Devi Talab Mandir in Jalandhar
— ANI (@ANI) June 15, 2022
Police say, "We're checking CCTV footage to find out who wrote the slogans
Delhi CM-AAP national convener Arvind Kejriwal & CM Bhagwant Mann to visit Jalandhar today pic.twitter.com/KogySCs57u
केजरीवाल और भगवंत मान आज जालंधर दौरे पर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज जालंधर के बस टर्मिनल से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को तीन साल बाद बुधवार से रोडवेज की पनबस और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की वोल्वो बसों में सफर करने की सुविधा फिर से मिलेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली पंजाब रोडवेज की वोल्वो बस को दोपहर 1:15 बजे रवाना किया जाएगा. इससे पहले दोनों मुख्यमंत्रियों का बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा. स्वागत की तैयारियों के लिए विशेष तौर पर नए पालिथीन में बंद रेड कारपेट बस स्टैंड पर पहुंचा दिए गए हैं. वोल्वो बस सेवा की शुरुआत करने के लिए केजरीवाल विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर उतरेंगे. वहां भगवंत मान उन्हें रिसीव करेंगे. इसके बाद वह दोनों सड़क मार्ग से जालंधर बस स्टैंड पहुंचेंगे.