Punjab News: पंजाब में देश विरोधी हरकतों को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. जालंधर के शक्ति पीठ देवी तालाब मंदिर के दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए है. यह नारे तब लिखे गए जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल जालंधर दौरे पर आ रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसे पेंट करके मिटाया गया. वहीं पुलिस ने शहर की नाकेबंदी बढ़ा दी है और मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.





 


केजरीवाल और भगवंत मान आज जालंधर दौरे पर


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज जालंधर के बस टर्मिनल से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को तीन साल बाद बुधवार से रोडवेज की पनबस और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की वोल्वो बसों में सफर करने की सुविधा फिर से मिलेगी.


दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली पंजाब रोडवेज की वोल्वो बस को दोपहर 1:15 बजे रवाना किया जाएगा. इससे पहले दोनों मुख्यमंत्रियों का बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा. स्वागत की तैयारियों के लिए विशेष तौर पर नए पालिथीन में बंद रेड कारपेट बस स्टैंड पर पहुंचा दिए गए हैं. वोल्वो बस सेवा की शुरुआत करने के लिए केजरीवाल विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर उतरेंगे. वहां भगवंत मान उन्हें रिसीव करेंगे. इसके बाद वह दोनों सड़क मार्ग से जालंधर बस स्टैंड पहुंचेंगे.



ये भी पढ़ें-


Delhi Traffic Updates: दिल्ली में आज भी बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी


Prophet Muhammad Row: नफरत फैलाने वाली पोस्ट के चलते गाजियाबाद में 20 सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड, 100 और की पहचान हुई