मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की शानदार नीतियों की बदौलत पंजाब तेजी से उन्नति कर रहा है. पंजाब में निवेश आ रहा है. उद्योगों की स्थपना हो रही है. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब में पानी, बिजली, सड़क के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में भी शानदार काम हुए हैं.
अब पंजाब के सरकारी स्कूलों में शानदार पढ़ाई लिखाई होने के साथ भविष्य के उद्यमी भी तैयार किए जा रहे हैं. यह सपना साकार हुआ है मान सरकार के बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम से.
बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम
यह पंजाब सरकार का एक शानदार काम है. इसका उद्देश्य स्कूल के समय से ही बच्चों में उद्यमिता को लेकर एक मानसिकता विकसित करना. नतीजतन आगे चलकर बच्चे नौकरी खोजने की जगह, नौकरी देने के काबिल बन सकें.
पंजाब के 23 जिलों के सभी 1,920 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाया जा रहा है. 2023-2024 के लिए इस प्रोग्राम में 7,813 अध्यापकों और 11वीं कक्षा के 1,83,192 छात्रों को शामिल किया गया है.
इस प्रोग्राम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मान सरकार ने लगभग 7,500 टीमों में से 52,050 छात्रों (अब 12वीं कक्षा में) को सीड फंडिंग दी गई है.
उद्यमिता के तौर तरीके सीख रहे बच्चे
बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम में चुने गए हर एक स्टूडेंट को अपने कमर्शियल प्रपोजल को डेवलप करने के लिए 2,000 रुपये का शुरुआती अमाउन्ट दिया जाता है. इसके बाद सबसे अच्छे प्रस्तावों को इंडस्ट्रियल हाउस द्वारा अपनाया जाता है.
अब पंजाब की युवा पीढ़ी, नौकरी देने में सक्षम बन रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कुशल नेतृत्व और सही मार्गदर्शन. पंजाब का बच्चा बच्चा अब मान सरकार की नीतियों से तरक्की कर रहा है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.