महिलाओं की सुरक्षा पंजाब की भगवंत मान सरकार के शुरू से ही प्राथमिकता रही है. यही कारण है कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए मान सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में भगवंत मान सरकार ने महिला दिवस के मौके पर प्रोजेक्ट हिफाजत की शुरूआत की है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उ‌द्देश्य महिलाओं और बच्चों को हिंसा से बचाना है. प्रोजेक्ट हिफाजत से पंजाब सरकार घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हो रही महिलाओं को सहायता प्रदान करेगी. खासकर ऐसी महिलाएं जो अपने खिलाफ हो रही हिंसा को व्यक्त नहीं कर पाती हैं.


हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी
प्रोजेक्ट हिफाज़त' शुरू करने का मुख्य उ‌द्देश्य उन महिलाओं को सहायता प्रदान करना है जो घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं. कार्यस्थल पर उत्पीड़न झेलती हैं या किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना करती हैं. लेकिन डर के कारण अपनी समस्याओं को बता नहीं पातीं. ऐसी महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा की स्थिति में वे बिना डर के संपर्क कर सकें.


पंजाब को बनाएंगे सुरक्षित और खुशहाल
पंजाब की मान सरकार का उद्देश्य राज्य को खुशहाल और सुरक्षित बनाना है. यह तभी संभव होगा जब प्रदेश की महिलाएं भयमुक्त होकर जीवन व्यतीत करेंगी. ऐसे में प्रोजेक्ट हिफाज़त इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. प्रोजेक्ट हिफाज़त विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल को सुचारू बनाकर समस्याओं को हल करने के लिए तैयार किया गया है. यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़ितों को तत्काल सहायता मिले.


चंडीगढ़ में खोला गया है कार्यालय
बता दें की गैर-आपातकालीन मामलों में, वन-स्टॉप सेंटर, जिला बाल सुरक्षा इकाइयां और महिला सशक्तिकरण के जिला केंद्रों के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जाएंगी. पीड़ितों को शेल्टर होम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. चंडीगढ़ में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम कॉल ट्रैफिक का प्रबंधन करेगा, महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा.


डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.