Haryana News: हरियाणा के जींद में पुलिस ने दो होटलों में रेड मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सोमवार रात की गई इस कार्रवाई के गोहाना रोड के दो होटलों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में दो महिलाओं समेत 5 लोग शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
जीद पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड बाइपास के नजदीक एक मिलन और मधुर नाम के दो होटलों में सेक्स रैरेट का घंधा चल रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन दोनों होटलों में छापेमारी की. इस दौरान दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने इन चारों के साथ होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी आसपास के क्षेत्र के ही बताए जा रहे है. पुलिस ने होटल मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
चंडीगढ़ में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
अभी कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ में भी एक बड़े सेक्स रैकेट का पदार्फाश किया गया था. स्पा सेंटर की आड़ में शहर के सेक्टर आठ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 18 युवतियों का रेस्कयू किया था. इन 18 युवतियों में से 11 युवतियां थाईलैंड की रहने थी. पकड़े गए चार आरोपियों में स्पा सेंटर के मालिक भी शामिल थे. इन चारों को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. थाईलैंड की युवतियों टूरिस्ट व वर्क वीजा से भारत आई थी. इन युवतियों को यूटी प्रशासन के समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया गया था. इससे पहले भी चंडीगढ़ के कई स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट