Bathinda Stubble Burning: जिला अधिकारी से जबरन पराली जलवाने वाले किसानों की गिरफ्तारी का विरोध, 72 BKU सदस्य हिरासत में
Bathinda Stubble Burning Case: बठिंडा जिले के गांव बुर्ज महमा में सरकारी अधिकारी से जबरन पराली जलाने के मामले में 2 किसानों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं 7 किसानों की तलाश अभी जारी है.
Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले के गांव बुर्ज महमा में सरकारी अधिकारी से जबरन पराली जलाने के मामले में दो किसानों को गिरफ्तार किया गया है. अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के 72 कार्यकर्ताओं को भी पकड़ लिया गया जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं को बुधवार को एक जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
‘बीकेयू कार्यकर्ताओं का ऐसा आचरण अस्वीकार्य’
पंजाब के कई हिस्सों से बीकेयू सदस्य बड़ी संख्या में नेहियांवाला पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हुए थे. इनकी तरफ से अपने नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की गई. वहीं मामले को लेकर यूनियन नेता रेशम सिंह यात्री ने कहा कि जब तक दोनों को पुलिस हिरासत से रिहा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहने वाला है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत खुराना ने कहा कि जिला अधिकारियों ने यूनियन नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें आंदोलन खत्म करने के लिए मनाया है.
इसके साथ ही उन्हें कहा गया है कि संघ कार्यकर्ताओं ने एक अधिकारी को अपना कर्तव्य निभाने से रोका गया. बीकेयू कार्यकर्ताओं का ऐसा आचरण अस्वीकार्य है. पुलिस अधीक्षक गुलनीत खुराना ने बताया कि हमारी टीमें जिला अधिकारी हरप्रीत सागर के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी 7 अन्य किसानों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं.
जाने क्या है पूरा मामला
पंजाब में बढ़ती पराली जलाने के घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में बठिंडा के गांव बुर्ज महमा में जिला अधिकारी हरप्रीत सागर अपने साथियों के साथ किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने जबरन जिला अधिकारी से खेतों में पड़ी पराली में आग लगवा दी.
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद खुद सीएम भगवंत मान ने भी संज्ञान लिया था और एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्यारे पंजाबियों ये किस राह पर चल पड़े. सरकारी कर्मचारी पराली न जलाने का संदेश लेकर गया पर उसी से आग लगवा दी. हवा को गुरु साहिब ने गुरु का दर्जा दिया. हम इस दर्जे को बर्बाद करने के लिए अपने हाथों में तीलियां लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को खत्म करने में लगे हैं. पर्चा दर्ज होने लगा है.
सरकारी अधिकारी के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 9 किसानों पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें से दो किसानों को गिरफ्तार कर लिया और 7 किसानों की तलाश अभी जारी है.