Teachers Protest in Barnala: पंजाब (Punjab) के बरनाला (Barnala) में दो शिक्षकों की सरकारी नौकरी (Govt Job) को नियमित किए जाने की मांग को लेकर साथी शिक्षकों का गुस्सा फूट रहा है. रविवार (29 मई) को शिक्षकों ने इकट्ठा होकर पंजाब के शिक्षा मंत्री (Punjab Education Minister) गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) घर के बार प्रदर्शन (Protest) किया. प्रदर्शकारी शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पहले की कांग्रेस (Congress) सरकार की तरह मौजूदा सरकार भी बर्ताव कर रही है. जिन दो शिक्षकों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, उन्हें 2018 में नियमित करने की बात कही गई थी लेकिन चार साल से वे इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, हरिंदर सिंह (Harinder Singh) और नवलदीप शर्मा (Navaldeep Sharma) नाम के दो शिक्षकों को नियमित करने की मांग की जा रही है. दोनों शिक्षक पटियाला (Patiala) जिले के सरकारी स्कूलों (Govt Schools) कार्यरत हैं. इन शिक्षकों को सर्व शिक्षा अभियान (SSA) और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) के तहत नौकरी मिली थी और बाद में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें 2018 में नियमित कर दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने उनके पुराने पुलिस मामलों का हवाला देते हुए उनके नियमितिकरण (Regularisation) का आदेश जारी नहीं किया था. 2012 के एक विरोध प्रदर्शन को लेकर इन शिक्षकों के खिलाफ पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया था.


शिक्षकों ने 'लोकतांत्रिक शिक्षक मोर्चा' (DTF) के बैनर तले इकट्ठा होकर शिक्षा मंत्री के आवास का रुख किया और घर के बाहर खड़े होकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


''कांग्रेस की दिशा में जा रही आप सरकार''


'लोकतांत्रिक शिक्षक मोर्चा' (DTF) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव (Vikram Dev,) ने मीडिया से कहा, ''हमें उम्मीद थी कि आम आदमी पार्टी की सरकार इन अध्यपकों को उनके अधिकार देगी लेकिन लगता है कि यह सरकार भी पिछली वाली की दिशा में जा रही है.''


डीटीएफ नेता गगनदीप सिंह (Gagandeep Singh) ने कहा, ''शिभा विभाग (Education Department) का नियमित कर्मचारी होने के इन शिक्षकों को वे सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जिनके वे हकदार हैं.''


ये भी पढ़ें-


Doctors on Monkeypox: बुखार है और एक से तीन में दिन चकत्ते पड़ जाएं तो यह मंकीपॉक्स हो सकता है


Sidhu Moosewala Murder: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर उसके पिता का बड़ा खुलासा, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही थीं धमकी