Punjab Board Class 10th Re-checking & Re-evaluation Dates Released: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) दसवीं के छात्र जो इस बार के अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं उनके लिए ताजा अपडेट है. पंजाब बोर्ड यानी पीएसईबी (PSEB) ने दसवीं की कॉपियों की रीचेकिंग और रीइवैल्युएशन के लिए आवेदन करने की तारीख घोषित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन (PSEB Class 10th Re-checking & Re-evaluation) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे इस बाबत जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन विंडो 11 जुलाई 2022 से खुलेगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2022 है.
ऑनलाइन करें अप्लाई –
पंजाब बोर्ड दसवीं के वे छात्र जो अपनी कॉपियों की पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – pseb.ac.in
इसी वेबसाइट से इन परीक्षाओं के विषय में जानकारी भी हासिल की जा सकती है और आवेदन से लेकर ऑनाइन फीस जमा तक की जा सकती है.
देना होगा इतना शुल्क –
पंजाब बोर्ड ने पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन के लिए इस बार इतनी फीस रखी है. रीचेंकिंग के लिए कैंडिडेट्स को प्रति आंसरशीट 500 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि री-इवैल्युएशन के लिए 1000 रुपए प्रति शीट के हिसाब से भुगतान करना होगा.
फॉर्म का प्रिंट संभालकर रखें –
इस बाबत जारी निर्देशों में परीक्षा नियंत्रक ने साफ कहा है कि कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालें और उसे संभालकर रखें. जब तक पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन का काम पूरा नहीं हो जाता फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI