PSSSB Clerk Counselling 2022: पंजाब क्लर्क पदों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
PSSSB Clerk Counselling 2022: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने क्लर्क पदों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स शेड्यूल चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
![PSSSB Clerk Counselling 2022: पंजाब क्लर्क पदों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड PSSSB Punjab Clerk Posts Counselling Schedule Released Check at sssb.punjab.gov.in PSSSB Clerk Counselling 2022: पंजाब क्लर्क पदों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/701fc87edd262234869beccebe2fc93e1659511699_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSSSB Clerk Counselling Schedule 2022 Released: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क पदों (PSSSB Clerk Bharti 2022) के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल (PSSSB Clerk Counselling Schedule 2022) जारी कर दिया है. ये शेड्यूल क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क एकाउंट्स पदों का है. वे कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग राउंड के लिए क्वालीफाई कर गए हैं वे पीएसएसएसबी की वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in
इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग –
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब द्वारा इन पदों की काउंसलिंग 03 से 10 अगस्त 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इस काउंसलिंग में भाग ले रहे हों, वे अलग-अलग पदों का शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल –
- पीएसएसएसबी क्लर्क काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sssb.punjab.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर नोटिस दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - ‘Public Notice Regarding Counselling dated 03/08/2021 to 10/08/2021 for the posts of Clerk (Advertisement No. 17/2021), Clerk IT (Advertisement No. 18/2021), Clerk Accounts (Advertisement No. 19/2021)'. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपके कंप्यूटर पर पंजाब क्लर्क पदों का काउंसलिंग शेड्यूल दिखाई दे जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
इस डायरेक्ट लिंक से भी काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)