पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत क्लर्क के 2789 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स बिना वक्त गवाए जल्द से जल्द इन पदों के लिए फॉर्म भर दें.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2021 है. हालांकि क्लर्क आईटी और क्लर्क एकाउंट्स पोस्ट के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2021 है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – sssb.punjab.gov.in
वैकेंसी विवरण –
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड रिक्रूटमेंट 2021 के तहत कुल 2789 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 203 पद क्लर्क एकाउंट, 212 पद क्लर्क आईटी और 2374 पद क्लर्क के हैं.
आवेदन शुल्क –
पीएसएसएसबी के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको एक हजार रुपए शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे. भूतपूर्व सैनिक और सेल्फ डिपेंडेंट उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई –
पंजाब एसएसएसबी के क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें.
- अब जिस लिंक पर अप्लाई करना चाहते हों, उस पर क्लिक करें.
- अब खुद को रजिस्ट करें और फॉर्म भर दें.
- एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें: