PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप
PSSSB VDO Exam Date 2022 Out: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की तारीख साफ कर दी है. जानिए किस डेट पर होगा एग्जाम.
![PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप PSSSB VDO Exam Date 2022 Out Punjab Subordinate Service Selection Board VDO Exam Date 2022 Released at sssb.punjab.gov.in PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/73545500af036ec8a36d46fab75b3c1e1658627486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Village Development Officer Exam Date 2022 Out: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा 2022 (PSSSB Village Development Officer Exam 2022) की तारीखें साफ कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो पीएसएसएसबी की ये परीक्षा (Punjab VDO Exam 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम डेट का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Punjab Village Development Officer Exam Date 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in
इस तारीख को होगा एग्जाम –
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा (Punjab PSSSB VDO Exam 2022) का आयोजन 18 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. ये भी जान लें कि कुछ ही दिनों में पंजाब वीडीओ परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड भी जारी होगा. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर पीएसएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप –
पीएसएसएसबी वीडीओ परीक्षा लिखित एग्जाम के रूप में होगी और बाद में टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में कुल पांच विषयों से प्रश्न आएंगे – इंग्लिश, पंजाबी, कंप्यूटर, जनरल नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. एग्जाम 100 अंकों का होगा जिसमें 100 अंकों के ही प्रश्न आएंगे. परीक्षा दो घंट की होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 792 पद भरे जाएंगे.
चयनित होने पर मिलेगी इतनी सैलरी –
बोर्ड ने उन उम्मीदवारों से 792 ग्राम विकास आयोजकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जो पंजाबी विषय के साथ 10 वीं पास हैं. या जो 12वीं द्वितीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हैं और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा करना भी जरूरी है. इस परीक्षा को पास करने वाले और अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स को महीने के 19,000 रुपए सैलरी मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)