पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 की पेपर टू की आंसर-की पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड ने रिलीज कर दी है. ये आंसर-की कल जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीएसटीईटी परीक्षा 2021 दी हो, वे पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर टू की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और तय समय के अंदर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – pstet.pseb.ac.in
इन आंसर-कीज पर ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो भी खोल दी गई है. हालांकि पेपर वन के ऑब्जेक्शंस पर बोर्ड ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है पर पेपर टू के लिए वेबसाइट पर जाकर आपत्ति की जा सकती है. जल्द ही बोर्ड की तरफ से जवाब आने की उम्मीद है.
इस तारीख के पहले करें आपत्ति -
जो कैंडिडेट किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें तय शुल्क भी भरना होगा. आपत्ति करने के लिए अंतिम तारीख - 07 जनवरी 2022 तय की गई है. अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएसटीईटी फाइनल आंसर-की 17 जनवरी 2022 को रिलीज होगी और परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2022 तक आ जाना चाहिए. याद रहे ये संभावित तारीखें हैं.
ऐसे चेक करें आंसर-की-
पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 की पेपर टू आंसर-की देखने के लिए ये तरीका अपनाएं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pstet.pseb.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Registered User’.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा.
- इतना करके एंटर करते ही पेपर टू की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगी.
- यहां से आंसर-की की पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
- अगर इस पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं तो बताए गए निर्देशों के मुताबिक आपत्ति कर दें.
- आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को तय शुल्क भरना होगा. ऑफीशियल नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ऑब्जेक्शन करने के लिए प्रति प्रश्न सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट को 450 रुपए का शुल्क देना होगा.
- आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट 300 रुपए शुल्क देकर आपत्ति कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: