पंजाब में पीटीआइ बेरोजगार अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. रविवार को पीटीआइ बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के बरनाला स्थित आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका. वहीं कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड़ तोड़ कर भी निकले जिससे उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. प्रदर्शन करने वाले पीटीआइ बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने आरोप लगाया कि शिक्षा व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर वही व्यक्ति हैं जो पहले यूनियन के साथ पानी की टैंकियों पर धरने पर बैठते थे और सुबह 4 बजे उठकर यूनियन के धरने में शामिल होते थे.


जब यह यही कहते थे कि हमारी आप सरकार आएगी तो सब काम होंगे, लेकिन अब ये न फोन उठाते हैं न मिलने का समय है इनके पास. इस प्रदर्शन को लेकर पीटीआई शिक्षक संघ प्रमुख अमनदीप कंबोज ने कहा कि अगर पंजाब सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में विफल रहती है तो हम अपना आंदोलन तेजी से बढ़ाएंगे. कंबोज ने कहा कि शिक्षा मंत्री के बार-बार आश्वासन के बावजूद सरकार की तरफ से अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. विज्ञापन (पीटीआई की भर्ती) 16 दिसंबर 2021 को दिया गया था, लेकिन पीटीआई को छोड़कर सरकार ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.


Navjot Singh Sidhu कांग्रेस में लटक रही तलवार के बीच सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात


बरनाला के डीएसपी राजेश स्नेही ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की थी तो पुलिस ने उन्हें शिक्षामंत्री के आवास के बाहर ही रोक दिया था.वहीं पीटीआइ बेरोजगार अध्यापकों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक यूनियन भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. हाल ही में एक बैठक में कंप्यूटर अध्यापकों ने पंजाब सरकार द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों की समस्याओं को हल करने के लिए पैनल मीटिग न देने का विरोध किया है.