Punjab Reports First Omicron Case: देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों के बीच पंजाब में भी कोरोना के इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. दरअसल स्पेन से आया एक 36 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है. मामले को लेकर एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर को भारत आया यह व्यक्ति पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों से मिला. वहीं स्पेन से आने पर हुई जांच में व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया था. लेकिन 12 दिसंबर को हुई जांच में वह पॉजिटिव मिला.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने की मीटिंग
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद मरीज को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला भेजे गए. राज्य के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ राजीव भास्कर ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट 28 दिसंबर को आई. वहीं अधिकारी ने यह भी कहा कि 25 दिसंबर को उस व्यक्ति का फिर से परीक्षण किया गया था और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
इस बीच, पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने अधिकारियों को राज्य में कोविड परीक्षण और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राज्य में मौजूदा कोविड की स्थिति का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें-
विदेश यात्रा पर गए Rahul Gandhi, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं