Punjab Politics after Election 2023: राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस के कई नेता बीजेपी का रूख करने की योजना बना रहे है. इसके लिए कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी नेताओं की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है. लेकिन बीजेपी के नेता इसके लिए सचेत नजर आ रहे है. लेकिन अब बीजेपी के नेता इसको लेकर सचेत नजर आ रहे है. जिसकी वजह है कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं की फिर कांग्रेस वापसी. 


दरअसल, 13 अक्टूबर को राजकुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, अमरजीत सिंह जीपी, बलबीर सिद्धू समेत कई नेताओं ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में घर वापसी कर ली थी. जिसके बाद बीजेपी की खूब किरकिरी हुई थी. जिसकी वजह से कांग्रेस नेताओं की बीजेपी में एंट्री आसान नहीं होने वाली है.


3 राज्यों में हार के बाद बीजेपी की तरफ हुआ झुकाव
राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेसी नेताओं ने अब बीजेपी में संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस नेताओं की घर वापसी के बाद फजीहत झेल चुकी है इसलिए वो फूंक-फूंककर कदम उठाना चाहती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का तीन राज्यों में मिली जीत के बाद बयान भी आया था कि इस जीत का असर पंजाब में भी पड़ना तय है. तीन राज्यों में जीत के बाद कई नेता बीजेपी का दामन थामने की कवायद में जुटे है. लेकिन बीजेपी अब इन नेताओं से लिए जल्दी से अपने दरवाजे खोलने के हक में नजर नहीं आ रही है.


अब कांग्रेस और AAP का भी हो सकता है समझौता
I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के साथ मिलने से पंजाब कांग्रेस के नेता शुरुआत से ही विरोध कर रहे है. वो पंजाब में आम आदमी पार्टी से कोई समझौता करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन अब राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस के कई नेता समझौते के पक्ष में आ गए है. 


यह भी पढ़ें: Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने