Russia Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध की वजह से वहां फंसे पंजाब के लोगों की मदद के लिए पंजाब सरकार की ओर से एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ऐसे में सहायता के लिए पंजाब के अंदर के लोग '1100' और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकते हैं. 


इस बाबत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फंसे पंजाब के लोगों के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें पंजाब के अंदर के लोग 1100 और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही सीएम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है कि यू्क्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने का जल्द प्रबंध किया जाये, ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, एक क्लिक में यहां करें चेक


बता दें कि इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने विदेश मंत्रालय से वहां फंसे पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेटर भी लिखा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने लेटर में लिखा कि पंजाब की सरकार वहां मौजूद भारतीय मूल के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने छात्रों की वापसी के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने मांग की.


आपको बता दें कि भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक हवाई मार्गों को सक्रिय करने सहित अन्य जरूरतों पर काम कर रहा है. यूक्रेन में तेजी से बदलती हुई परिस्थितियों को देखते हुए कुछ आकस्मिक योजनाओं को लागू करने के लिए विदेश मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला भी आयोजित की थी. 


इसे भी पढ़ें:


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज मौसम रहेगा साफ लेकिन इस दिन फिर होगी बारिश, जानें- मौसम का पूरा अपडेट