एक्सप्लोरर
Advertisement
Patiala: पिता के पीछे घर से निकल गई 3 साल की बच्ची, Vande Bharat Express ट्रेन से टकराकर हुई मौत
पंजाब में मंगलवार की सुबह एक 3 साल की बच्ची की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से मौत हो गई. जांच में पता चला कि बच्ची बिना किसी को बताए अपने पिता के पीछे-पीछे घर से निकल गई थी.
पटियाला: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन से टकराने के कारण एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. ये हादसा मंगलवार सुबह पंजाब (Punjab) के रोपड़ जिले में किरतपुर साहेब (Kiratpur Sahib) के पास हुआ. इस हादसे की सूचना मिलते ही गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
अंग्रेजी अखबार ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाली बच्ची का नाम खुशी है जो अपने पिता के पीछे-पीछे घर से निकल गई थी. GRP अधिकारी ने बताया कि खुशी के पिता विकास, एक स्ट्रीट वेंडर (Street Vendor) हैं जो रेलवे ट्रैक क्रॉस करके अपने काम पर जाते हैं. विकास इस बात से अनजान थे कि आज उनकी 3 साल की बेटी उनके पीछे आ रही है. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
रेलवे पुलिस की जांच में ये सामने आया कि ट्रेन के ड्राइवर ने 3 बार हॉर्न देकर बच्ची को वहां से हटने का इशारा किया था. लेकिन बच्ची उसे समझ नहीं पाई. ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रेन बच्ची से टकरा गई और हादसे में बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. GRP में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि ये हादसा सुबह 10 बजे के आसपास दिल्ली-ऊना रेलवे ट्रैक पर हुआ. बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
बताते चलें कि पिछले महीने भी इसी स्थान पर एक पैसेंजर ट्रेन से कटकर तीन बच्चे की मौत हो गई थी. उस वक्त रेलवे के अधिकारियों ने बैठक भी की थी और इस तरह के एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए उचित हल निकालने की बात कही थी. हालांकि अभी तक उस जगह पर कंटीले तार नहीं लगाए गए हैं. लोग अभी भी रेलवे ट्रेक को क्रॉस करके वहां से निकल रहे हैं. इसी का नतीजा है कि एक और बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion