Punjab IAS Transfer: पंजाब में 7 उपायुक्तों समेत 39 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Punjab: पंजाब सरकार के आदेश में कहा गया है कि विशेष सारंगल को जालंधर में उपायुक्त बनाया गया. इसके साथ ही करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
IAS Officers Transfer In Punjab: पंजाब सरकार (Punjab Government) इस समय लगातार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही है. इसी कड़ी में एक बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को सात उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. दरअसल, एक आदेश में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं रूही दुग्ग का मुक्तसर तबादला कर दिया गया है.
बता दें कि, बलदीप कौर तरनतारन के उपायुक्त के रूप में ऋषि पाल सिंह की जगह लेंगी. इसके साथ ही ऋषि पाल सिंह मनसा में उपायुक्त का पदभार संभालेंगे. आदेश में कहा गया है कि विशेष सारंगल को जालंधर में उपायुक्त बनाया गया है. करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. ट्रांसफर किए गए सीनियर अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सीमा जैन को स्कूली शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं पुनर्वास केएपी सिन्हा को कृषि एवं किसान कल्याण और मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इससे पहले 4 IAS अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
इससे पहले पंजाब सरकार ने 4 आईएएस व 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिन अधिकारियों के तबादले हुए थे. उनमें आईएएस अधिकारी सोनाली गिरी, आईएएस परमपाल कौर सिद्धू, आईएएस विकास गर्ग, आईएएस दिलराज सिंह व पीसीएस में अमरबीर सिंह व सकतार सिंह बल के नाम शामिल थे.
आपको बता दें कि, विकास गर्ग का परिवहन विभाग से ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन वो फाइनेंशियल कमिश्नर और फॉरेस्ट का चार्ज उनके पास था. वहीं विकास गर्ग की जगह दिलराज सिंह को नियुक्त किया गया था, जो परिवहन विभाग के नए सचिव बने. अपर राज्य परिवहन आयुक्त अमरबीर सिंह को गृह मामले एवं न्याय विभाग में संयुक्त सचिव का पद मिला था. वहीं उनकी जगह परिवहन विभाग में सकतार सिंह बल को तैनात किया लगाया गया.