Punjab News: हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और संकट से बचाने के साथ ही मनोकामना पूरी करते हैं. पंजाब के बठिंडा में 5 साल का एक ऐसा बच्चा है जिसने महज 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ डाली. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से 5 साल के बच्चे गीतांश गोयल को इसके लिए 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में बच्चे से मुलाकात करेंगी.
इस बात से गीतांश का परिवार बेहद खुश है. गीतांश के माता-पिता ने कहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिन्हें हम अखबार और टीवी चैनल पर देखते हैं, उनसे हमारी मुलाकात होगी. परिवार ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है. बता दें, इससे पहले 2018 में हजारीबाग के रहने वाले 5 साल के बच्चे ने 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया था. उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था. बच्चे का नाम युवराज है, लेकिन गीतांश ने युवराज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 मिनट 54 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर दिखाया था.
गीतांश ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
इसके बाद सितंबर 2022 में उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. अब गीतांश ने खुद के ही रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया है. उसने महज 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू उसे 30 अगस्त को सम्मानित करेंगी. गीतांश के पिता डॉ.विपिन गोयल ने कहा कि बेटे ने हमारा नाम रौशन किया है. इतनी छोटी उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ कर पाना, वो भी इतने कम समय में काफी कठिन है, लेकिन हमारे बेटे ने पांच साल की उम्र में वह कर दिखाया. गीतांश की मां डॉ. अमनदीप गोयल भी अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के खून से सने कपड़े पहनकर लोगों के बीच जाएंगे पिता बलकौर सिंह, जानिए क्या है वजह