Punjab Brave Security Guard Video: पंजाब के मोगा से एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के बहादुरी का वीडियो सामने आया है. गार्ड की साहसी और मुख्य भूमिका ने लूट (Robbery) के लिए आए लुटेरों की बड़ी योजना को फेल कर दिया है. सोमवार को मोगा के दारापुर गांव में एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी दिलेरी से लूट की कोशिश को नाकाम किया है. दरअसल लूट के लिए आए तीन बदमाशों से बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड अकेले भिड़ गए. इस दौरान लूटेरों की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया लेकिन जख्मी होने के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड ने लूटेरों से लोहा लिया और अंत में सिक्योरिटी गार्ड लुटेरों को खदेड़ने में सफल रहे. जिससे लूट की बड़ी घटना टल गई है.
ये है पूरा मामला
सिक्योरिटी गार्ड मंदार सिंह ने बताया कि सोमवार को तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर मुंह ढके हुए आए थे. उन्हें देख कर मुझे लग ही रहा था कि वे किसी भी तरह से अच्छे लोग नहीं है. इसलिए मैंने उन्हें मास्क उतारने को कहा, लेकिन मेरे कहने के बाद भी उन्होंने मास्क नहीं उतारा. सिक्योरिटी गार्ड ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि इसके बाद उनकी लुटेरों के साथ हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान लुटेरों ने उनकी बांह पर कृपाण से हमला किया. सिक्योरिटी गार्ड मंदार सिंह ने कहा कि लुटेरों की तरफ से हुए हमले के बाद भी वह लड़ते रहे और उनका पीछा करते रहे.
घटना की जानकारी देते हुए मोगा सदर पुलिस थाने के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने लुटेरों को रोका. एसएचओ ने कहा कि हम लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे है. सीसीटीवी फुटेज से हम पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि लुटेरे किस रास्ते से आगे गए.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान