Patiala Deputy Commissioner: पंजाब के सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा को आज मंगलवार (27 दिसंबर) को एक दिन के लिए पटियाला का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसे लेकर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि जो बच्चे भविष्य में आईएएस अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन्हें हर महीने अपने रोल मॉडल से मिलने का मौका दिया जाएगा ताकि उन्हें कुछ एक्सपोजर मिल सके. वहीं एक दिन के लिए जिले की डिप्टी कमिश्नर बनीं गवर्नमेंट स्मार्ट मॉडल टाउन स्कूल की छात्रा महफूजा ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक भी की.
छात्रा के पिता ने पंजाब सरकार का जताया आभार
पटियाला की एक दिन की डिप्टी कमिश्नर महफूजा ने विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक शासकीय कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया. वहीं इंदरपुरा निवासी महफूजा के पिता माखन खान ने डीसी पटियाला समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब सरकार का आभार जताया है. डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को हर महीने उनकी रुचि के विभागों से जोड़ा जाएगा. इससे सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और वह अपने सपनों को साकार कर पाएंगे.
इंस्पायर लीडरशिप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए इंस्पायर लीडरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने इंस्पायर लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
महफूजा ने कमिश्नर व एसएसपी पहुंच प्रक्रिया को समझा
सिविल सेवा परीक्षा पास करने की एक नई पहल की गई है जिसके तहत जिले के स्कूलों से हर महीने चयनित छात्र जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं वहां के अधिकारियों के साथ एक दिन बिताएं ताकि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके. इसी क्रम में आज मंगलवार को छात्रा महफूजा कमिश्नर व एसएसपी पहुंची और उन्होंने दोनों पदों की प्रक्रिया को समझा.