Ludhiana News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी, दो सौतेले बच्चों और पत्नी के माता-पिता को  जिंदा जलाकर मारने के एक दिन के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलदीप सिंह ने लुधियाना में सिधवान बेत के पास अपने खुर्शेदपुर गांव में एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली. बता दें कि बीते मंगलवार को कुलदीप सिंह ने अपनी पत्नी परमजीत कौर और अपने दो सौतेले बच्चों 8 वर्षीय अर्शदीप और 5 वर्षीय अनमोल और अपने ससुर सुरजान सिंह और सास जोगिंदरो को कथित तौर पर जलाकर मार दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के अपने मायके से घर वापस न आने के कारण तनाव में था.


पत्नी के मायके से न लौटने से तनाव में था कुलदीप


कुलदीप की पत्नी परमजीत और उसके बच्चे पिछले 5-6 महीनों से अपने नाना-नानी के साथ जालंधर जिले में रह रहे थे. कुलदीप चाहता था कि उसकी पत्नी और उसके बच्चे लुधियाना के खुर्शेदपुर स्थित उसके घर लौट आएं, लेकिन उनकी पत्नी ने घर वापस लौटने से मना कर दिया था क्योंकि कथित तौर पर उसे और उसके बच्चों को पीटता था. सोमवार की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और घर में सो रहे अपने बीवी बच्चों समेत सभी पांच लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस घटना में कुलदीप का साझ देने वाले दो में से एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने मृतक कुलदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


सुरजान सिंह के बाई लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि कुलदीप से उनकी भतीजी की दूसरी शादी हुई थी, कुलदीप अक्सर अपनी पत्नी और सौतेले बच्चों के साथ मारपीट करता  था, जिससे परेशान होकर परमजीत अपने बच्चों के  साथ अपने मायके आ गई थी और पिछले 5-6 महीने से यहीं रह रही थी. कुलदीप उस पर घर वापस लौटने का दबाव बना रहा था लेकिन उनसे जाने से इंकार कर दिया, गुस्से में कुलदीप ने सभी की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी. लखविंदर सिंह ने कहा कि कुलदीप ने आग लगाकर सब को एक कमरे में बंद कर दिया था, जिससे कि वे किसी तरह से बच न सकें. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उन्होंने अपने भाई के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी, जब वे कमरे के पास पहुंचे तो खिड़की से आग की लपटें निकल रही थीं.


यह भी पढ़ें:


Haryana: विधायकों को सचिवालय में नहीं मिलते मंत्री, नाराज CM खट्टर ने दो दिन बैठने के दिए आदेश