Punjab News: कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने को मिल रहा अनोखा गिफ्ट, फ्री में खिलाए जा रहे हैं छोले भटूरे
Chandigarh में छोला भटूरा बेचने वाले एक दुकानदार ने कोविड-19 की बूस्टर डोज लगवाने पर लोगों को फ्री में छोले भटूरे देने की पेशकश की है. पीएम ने भी मन की बात कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की थी.
Chandigarh News: चंडीगढ़ में छोला भटूरा बेचने वाले एक दुकानदार ने कोविड-19 की बूस्टर डोज लेने वाले व्यक्तियों को छोले भटूरे मुफ्त देने की पेशकश की है. बूस्टर डोज लेने की धीमी दर से चिंतित 45 साल के संजय राणा ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में छोले भटूरे की पेशकश की है. संजय ने एक साल पहले भी उन लोगों को फ्री में छोले-भटूरे खिलाए थे, जो पहली डोज लेने गए और उसी दिन इसका प्रमाण प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात रेडियो कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की थी.
प्रधानमंत्री ने मन की बात में की प्रशंसा
पीएम मोदी ने कहा था, 'संजय राणा के छोले भटूरे का स्वाद मुफ्त में चखने के लिए आपको यह दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है. जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संबंधी संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट छोले भटूरे देंगे. उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए सेवा और कर्तव्य की भावना की जरूरत होती है. हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं.'
साइकिल पर लगाते हैं स्टॉल
चंडीगढ़ में साइकिल पर एक स्टॉल लगाकर छोले भटूरे बेंचने वाले संजय राणा ने कहा मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो बूस्टर डोज लेने के दिन ही इसका सबूत दिखाएंगे. जिन्हें भी बूस्टर डोज लगनी है वो जाकर लगवाएं क्योंकि देश के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ रहा है. हमें स्थिति बेकाबू होने का इंतजार नहीं करना चाहिए. अप्रैल-मई 2021 में जिस तरह की स्थिति बनी, हमें उससे सबक सीखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Punjab politics: पंजाब सरकार पर SAD का बड़ा आरोप, कहा- महाधिवक्ता को इस्तीफा देने के लिए किया मजबूर