Punjab Crime News: लुधियाना जिले के भानोहर गांव में एक महिला मे अपने पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद बबीता रानी ने शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार महिला अपने बेटे और पति श्याम लाल के साथ हाल ही में हसनपुर गांव से भानोहर गांव शिफ्ट हुई थी. बुधवार को बिराज के लापता होने की खबर फैली तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया चो पता चला एक महिला सिर पर बोरी लिए तालाब की ओर जाती दिखाई देती है. बबीता से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने बिराज का गला घोंटकर शव को तालाब में फेंक दिया था. वहीं बबीता के पति श्याम लाल ने कहा कि उनके तीन और बच्चों की अतीत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी और यह संभव हो सकता है कि उनकी हत्याओं के पीछे उसकी पत्नी का हाथ हो. एसएचओ इंस्पेक्टर अजीत पाल सिंह ने बताया कि श्याम लाल की शिकायत पर बबीता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे जांच कर रही है.
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान
वहीं कुछ दिन पहले लुधियाना में हत्या (Murder) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. सोमवार को लुधियाना पुलिस (Police) ने एक महिला और उसके बेटे को रसोई के चाकू से अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला और उसके बेटे ने मिलकर युवक पर 15 बार चाकू से वार किया था. शुरूआत में दोनों आरोपी द्वारा इस मर्डर को दुर्घटना बताने की कोशिश की गई. पर मेडिकल जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले जिसके बाद मां और बेटे पर यह अपराध सिद्ध हुआ.
य़ह भी पढ़ें-