Punjab Crime News: पंजाब के मलेरकोटला में Aam Aadmi Party के पार्षद की गोली मारकर हत्या, कातिल फरार
Malerkotla News: पंजाब के मलेरकोटला में आम आदमी पार्टी के पार्षद अकबर भोली की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या से एक बार फिर पंजाब की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है.
Punjab News: पंजाब के मलेरकोटला में रविवार सुबह AAP पार्षद अकबर भोली की दो अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे पार्षद भोली जिम जा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना ने पंजाब के कानून व्यवस्था पर फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अकबर भोली को अज्ञात लोगों ने सीने में दो गोलियां मारी थी. जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौके पर ही हुई मौत
डॉक्टरों का कहना है कि पार्षद की मौत गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में आस-पास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया गया है कि कातिलों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. कत्ल करने से पहले कातिलों ने पार्षद अकबर भोली की रेकी की थी. उन्हें इस बात की जानकारी थी कि वह कब जिम आते जाते हैं.
Punjab | An Aam Aadmi Party municipal councillor was shot dead by unidentified persons in Malerkotla yesterday
— ANI (@ANI) July 31, 2022
We received info that councillor Mohammad Akbar has been murdered. As of now, it seems to be a personal enmity. We're further probing the matter: SSP Malerkotla (31.07) pic.twitter.com/bVsvaa17BB
पंजाब में सत्ता बदलने के बाद थामा था आप का हाथ
अकबर ने कांग्रेस पोर्टी से नगर काउंसिल का चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी लेकिन पंजाब में सत्ता बदलने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. मालेरकोटला की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. हलका विधायक डॉ. मोहम्मद जमील-उर-रहमान ने मोहम्मद अकबर की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें-
PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बीकॉम पास कर सकते हैं अप्लाई