Punjab News: पंजाब के मलेरकोटला में रविवार सुबह AAP पार्षद अकबर भोली की दो अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे पार्षद भोली जिम जा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना ने पंजाब के कानून व्यवस्था पर फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अकबर भोली को अज्ञात लोगों ने सीने में दो गोलियां मारी थी. जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


मौके पर ही हुई मौत
डॉक्टरों का कहना है कि पार्षद की मौत गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में आस-पास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया गया है कि कातिलों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. कत्ल करने से पहले कातिलों ने पार्षद अकबर भोली की रेकी की थी. उन्हें इस बात की जानकारी थी कि वह कब जिम आते जाते हैं.






पंजाब में सत्ता बदलने के बाद थामा था आप का हाथ
अकबर ने कांग्रेस पोर्टी से नगर काउंसिल का चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी लेकिन पंजाब में सत्ता बदलने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. मालेरकोटला की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. हलका विधायक डॉ. मोहम्मद जमील-उर-रहमान ने मोहम्मद अकबर की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है.


ये भी पढ़ें-
PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बीकॉम पास कर सकते हैं अप्लाई



ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले DGP गौरव यादव- गैंगस्टर्स का होगा सफाया, कांग्रेस- BJP ने लगाया ये आरोप