AAP CM Candidate In Punjab: आम आदमी पार्टी पंजाब में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी? ये वो सवाल है जिसका जवाब देने से आम आदमी पार्टी अब तक बच रही थी. एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में भी हमने ये सवाल अरविंद केजरीवाल के सामने रखा था लेकिन केजरीवाल सुलझे जवाब की जगह उत्तर को उलझा गए थे. लेकिन अब पंजाब के 'आप' के सीएम उम्मीदवार के चेहरे से पर्दा हटने वाला है.


सूत्र बता रहे हैं ये नाम


सूत्र बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब में पार्टी का चेहरा बनाने का मन बना लिया है. कुछ दिनों के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है. बता दें कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष और संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. आजकल पंजाब में हर चुनावी मंच पर ये मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाए नजर आते हैं.


2014 में ज्वाइन की थी 'आप'


हास्य कलाकार से नेता बने भगवंत मान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से की थी. 2012 में उन्होंने लहरगागा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2014 में इन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली और संगरूर लोकसभा सीट से सांसद बने. बतौर सांसद मान दूसरी बार संगरूर से चुनकर आए हैं. लेकिन अपनी बुरी आदतों की वजह से कई बार पार्टी के लिए मुश्किलें भी पैदा कर चुके हैं. ऐसे में पंजाब चुनाव में भगवंत मान के चेहरे पर दांव लगाना, 'आप' के लिए कितना फायदेमंद होगा ये वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ें-


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर बोला हमला, डिप्टी सीएम को भी निशाने पर लिया


Punjab Election: सुखबीर बादल की चरणजीत चन्नी को चेतावनी, सत्ता में आने पर इसलिए करेंगे कार्रवाई