Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद शनिवार को कैबिनेट शपथ लेगी. इस बीच सीएम भगवंत मान (Bhagwan Mann) ने सरकार के नए मंत्रियों के नाम का एलान कर दिया है. सीएम भगवंत मान के एक ट्ववीट के अनुसार हरपाल सिंह चीमा, बलजीत कौर, हरभजन सिंह, विजय सिंगला, लालचंद, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर और हरजोत सिंह बैंस नई सरकार में काबीना मंत्री होंगे.
नए मंत्रियों के नाम का एलान करते हुए सीएम भगवंत मान ने ट्वीट में कहा- "पंजाब के नए मंत्रिमंडल की शपथ कल होगी. पंजाब के सभी भावी मंत्रियों को बधाई. पंजाब के लोगों ने हम सभी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, हमें लोगों की सेवा करने और एक ईमानदार सरकार देने के लिए दिन-रात काम करना है. हम एक खुशहाल पंजाब बनाना चाहते हैं."
विधायकों को दिलाई गई शपथ
बता दें शनिवार को चंडीगढ़ में इन सभी मंत्रियों को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद 12.30 बजे काबीना की बैठक होगी.
वहीं विधानसभा सत्र के पहले दिन बुधवार को विधायकों को शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री के अलावा आप के कुछ विधायक मंत्रियों के लिए आरक्षित सीटों पर बैठे नजर आए. जिसमें हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवां, नरिंदर कौर भारज, प्रो. बलजिंदर कौर, सर्वजीत कौर मनुंके, प्राचार्य बुद्धराम, मंजीत सिंह बिलासपुर और बलजीत कौर शामिल हैं.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सूत्रों ने बताया है कि कोट कपूर विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक कुलतार सिंह संधवां के पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा में कौन होगा स्पीकर? चर्चा में है यह नाम
Chhattisgarh Politics: पंजाब में शानदार जीत के बाद AAP की छत्तीसगढ़ पर नजर, बनाई ये खास रणनीति