चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के एक और विधायक की शादी होने जा रही है.संगरूर से विधायक चुनी गईं नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनकी शादी का समागम पटियाला के पास होगा.शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोच से प्रभावित नरिंदर कौर की शादी का समारोह बहुत सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)उनकी शादी के समागम में शामिल होंगे.


भगवंत मान की शादी


इससे पहले इस साल जुलाई में भगवंत मान शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी रचाई थी. उनकी शादी चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में हुई थी. इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. पंजाब में आप के प्रभारी राघव चड्ढा भी इस शादी में मौजूद थे. 


चुनाव में नरिंदर ने किसे हराया था


कल शादी करने जा रहीं 27 साल की नरेंदर कौर ने पंजाब के संगरूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती हैं. उन्होंने इस साल मार्च में हुए चुनाव में उन्होंने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विजयइंद्र सिंगला को 36 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. वो संगरूर की पहली महिला विधायक हैं. वो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ी थीं. चुनाव के समय उनके पास आप के यूथ विंग की राज्य ईकाई की प्रवक्ता और जिला यूथ विंग के प्रमुख की जिम्मेदारी भी थी. 


भगवंत मान की करीबी


नरेंदर कौर उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव दौरान आप उम्मीदवार और आज के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए पोलिंग एजेंट बूथ लगाया था. इसके बाद भगवंत मान खुद उनके गांव उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे.इसके बाद नरेंदर कौर भराज ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. उनके पिता गुरमेल सिंह किसान हैं. नरेंदर ने संगरूर के भाई गुरदास कालेज आफ लॉ से 2021 में एलएलबी की डिग्री ली थी.


ये भी पढ़ें


Punjab News: पंजाब में जीएसटी संग्रह में 22.6% की वृद्धि, 6 महीने में पार किया 10 हजार करोड़ का आंकड़ा


Haryana News: रंग ला रही बेटी बचाने की मुहिम: हरियाणा के लिए बड़ी खुशखबरी, 64 गांवों में बेटों के मुकाबले ज्यादा बेटियां