Punjab की जीत के बाद AAP की हिमाचल प्रदेश में एंट्री, आज केजरीवाल और भगवंत मान का मंडी में रोड शो
AAP In Himachal: पंजाब में जीत का स्वाद चखने के बाद आम आदमी पार्टी आगे आने वाले चुनावों की तैयारी में लग गई है. इस बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल में पार्टी आज रोड शो करने जा रही है.
AAP Roadshow In Himachal Pradesh: पंजाब (Punjab) में मिली चुनावी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए योजनाएं तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने अपना ध्यान चुनावी राज्य में लगा दिया है. इस बीच AAP ने अपने चुनाव प्रचार के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के गृह क्षेत्र मंडी (Mandi) को चुना है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज रोड शो करेंगे.
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले यह पार्टी का पहला बड़ा आयोजन होगा और यह पहाड़ी राज्य में जनता के मूड को भी दिखाएगा. हिमाचल में इस साल के अंत में गुजरात के साथ चुनाव होने हैं. वहीं 'आप' ने शिमला नगर निगम चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है, जिसके लिए कार्यक्रम बहुत जल्द होने की उम्मीद है.
AAP ने हिमाचल के लिए बनाई 8 सदस्यीय टीम
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने पार्टी ने संगठन का विस्तार करने और हिमाचल में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए आठ सदस्यीय टीम नियुक्त की थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. 'आप' की पंजाब में हुई जीत के बाद से वे कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं दुर्गेश पाठक को प्रदेश प्रभारी, रत्नेश गुप्ता को डिप्टी बनाया गया है.
पार्टी ने रोड शो के लिए मंडी को इसलिए चुना
धर्मशाला के अपने हालिया दौरे के दौरान, प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा था कि उन्होंने तीन कारणों से मंडी को रोड शो के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले, यह केंद्र में स्थित है, दूसरा, यह राज्य की राजनीति का केंद्र है और तीसरा हम चुनौतियां लेना पसंद करते हैं और सीएम जय राम ठाकुर का गृह-क्षेत्र होने के नाते, यह एक चुनौती है. जैन ने यह भी कहा कि हमने पंजाब में मौजूदा मुख्यमंत्री को हरा दिया है और हम हिमाचल में उस उपलब्धि को दोहराएंगे.