Punjab AAP Candidates List: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चार और उम्मीदवारों का किया ऐलान, किसे दिया टिकट?
Punjab AAP Candidates List News: पंजाब में आप ने 4 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें गुरदासपुर से AAP अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को टिकट दिया गया है, वे बटाला विधानसभा से विधायक हैं.
Punjab AAP Candidate List For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में मजबूत होकर उभरे इसके लिए सीएम भगवंत मान ने मोर्चा संभाला हुआ है. इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. तीसरी सूची में 'आप' ने चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके साथ ही पंजाब की सभी 13 सीटों पर 'आप' ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
'आप' ने गुरदासपुर से अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को टिकट दिया गया है तो वहीं जालंधर लोकसभा सीट से पवन कुमार टीनू, लुधियाना लोकसभा सीट से अशोक पराशर पप्पी और फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़ को टिकट दिया गया है. जालंधर से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकु के बीजेपी में शामिल होने के बाद AAP ने यहां से पवन कुमार टीनू को उम्मीदवार बनाया है. पवन कुमार टीनू 2 दिन पहले ही अकाली दल से AAP में शामिल हुए हैं.
📢 Announcement! 📢
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2024 [/tw]
The Aam Aadmi Party proudly presents its candidates for the upcoming Lok Sabha Elections 2024 in Punjab: pic.twitter.com/zPxvgKw2RL
पंजाब की 13 सीटों पर किसे-किसे मिला टिकट?
पंजाब में आम आदमी पार्टी अपने पहली लिस्ट में 8 मंत्रियों को टिकट दे चुकी है. जिसमें अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, पटियाला से डॉ बलबीर सिंह, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर नाम शामिल है. इसके अलावा दूसरी लिस्ट में आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग, होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को टिकट दिया गया है. वहीं आज जारी की गई लिस्ट में लुधियाना से गुरदासपुर अमनशेर सिंह, जालंधर से पवन कुमार टीनू, लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी, फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़ को टिकट दिया गया है.
किसका किससे होगा मुकाबला?
अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का मुकाबला बीजेपी के तरणजीत सिंह संधू से होगा तो वहीं जालंधर में पवन कुमार टीनू का मुकाबला बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू से होगा. इसके अलावा पटियाला से डॉ बलबीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर को टक्कर देंगे. लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी का मुकाबला बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू से होगा. गुरदासपुर अमनशेर सिंह का मुकाबला बीजेपी के दिनेश बब्बू और बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया बीजेपी से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू को टक्कर देंगे. होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल की टक्कर बीजेपी की अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर की टक्कर बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना से होगी.
पिछले चुनावों में क्या रहा था परिणाम?
बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें पर इनपर लोकसभा चुनाव के मतदान के आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. जिसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में यूपीए ने 8 और एनडीए ने 4 सीटें जीती थीं. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से संगरूर सीट से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी. 2022 के चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.