Punjab Politics: छह महीने के रिपोर्ट कार्ड में AAP ने गिनाईं पंजाब सरकार की उपलब्धियां, पिछली सरकारों पर साधा निशाना
शिक्षा के मोर्चे पर पंजाब की आप सरकार ने क्रांतिकारी बदलाव लाए. उच्च स्तर की शिक्षा के लिए 100 से अधिक सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया गया. घाटे में चल रहे पंजाब रोडवेज को मुनाफे में लाया गया.
![Punjab Politics: छह महीने के रिपोर्ट कार्ड में AAP ने गिनाईं पंजाब सरकार की उपलब्धियां, पिछली सरकारों पर साधा निशाना Punjab AAP government counted achievements on completion of 6 months by presenting report card Punjab Politics: छह महीने के रिपोर्ट कार्ड में AAP ने गिनाईं पंजाब सरकार की उपलब्धियां, पिछली सरकारों पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/5a1e8675688f9228cbf4da5739a35d221663422733599211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Politics: छह महीनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए आज पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आप सरकार को किसान हितैषी और जनहितैषी बताया. उन्होंने पिछली सरकारों पर जनता को बेवकूफ बनाने और टैक्स के पैसे से तिजोरियां भरने का आरोप लगाया. कंग ने दावा किया कि पंजाब में छह महीनों की आप सरकार ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस को छह महीनों के कार्यकाल में हुए काम को साबित करने की चुनौती दी.
पंजाब में पूर्व की सरकारों ने जनता को लूटा-आप
कंग ने आरोप लगाया कि दोनों दलों की सरकारों ने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया है. मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग आप प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा और गोविंदर मित्तल के साथ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मान सरकार के जन-कल्याण कामों का बखान करते हुए कंग ने कहा कि 20,000 नौकरियां और 9000 संविदा कर्मचारियों को नियमित कर चुनावी वादे को पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि विपक्षी पार्टियों के विपरीत छह महीनों में आप सरकार ने कई चुनावी वादे पूरे किए. कंग ने दावा किया कि पंजाबियों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है और इस बार लगभग 80 प्रतिशत घरों का जीरो बिल आया है.
Amarinder Singh News: क्या अपनी पार्टी का BJP में विलय करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, यहां जानें जवाब?
100 से ज्यादा सरकारी स्कूल किए गए अपग्रेड
शिक्षा के मोर्चे पर पंजाब की आप सरकार ने क्रांतिकारी बदलाव लाए. उच्च स्तर की शिक्षा के लिए 100 से अधिक सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया गया. घाटे में चल रहे पंजाब रोडवेज को मुनाफे में लाया गया. एनआरआई की सुविधा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक वॉल्वो बस भी शुरू की गई. कंग ने बताया कि डिफॉल्टर चीनी मिलों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम किया जा रहा है. मालवा क्षेत्र के कपास किसानों का 2020 से लंबित मुआवजे को भी मान सरकार ने मान लिया. कंग ने कहा कि आप सरकार ने 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया है. उन्होंने बताया कि जनता का पैसा अब पंजाब के विकास में लगाया जा रहा है.
Punjab News: चंडीगढ़ पीजीआई में अब तक का सबसे बड़ा गुप्त दान, पूर्व HOD ने दिए 10 करोड़ रुपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)