Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तीसरी बार सिक्योरिटी रिव्यू करते हुए प्रदेश के 8 वीआईपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. इस लिस्ट में पंजाब की पूर्व सीएम राजिंद्र कौर भट्ठल, सांसद हरसिमरत कौर बादल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ का नाम शामिल हैं. पंजाब सरकार ने सुरक्षा कटौती के बाद 127 पुलिसकर्मी और 9 गाड़ियां वापस ले ली  हैं. पंजाब सरकार ने इन नेताओं की सुरक्षा में कटौती को लेकर कहा कि जवानों को जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस थाने में वापस लगया जाएगा. 


पंजाब सरकार की तरफ से बुधवार को जारी हुए एक सरकारी आदेश के अनुसार राजनेताओं से कुल 127 पुलिस कर्मियों और नौ वाहनों को वापस ले लिया गया है. पंजाब पुलिस द्वारा 11 मार्च को आप के राज्य विधानसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश लिया गया था और फिर यह दो महीने बाद कदम उठाया गया है. इस आदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भट्टल के साथ तैनात 28 और पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी से जुड़े 26 पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है.  अब उनके पास आठ और दो सुरक्षाकर्मी रह गए हैं.


Punjab News: शताब्दी ट्रेन में सफाई और कैटरिंग में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्मना


वहीं पंजाब की आप सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी की सुरक्षा से कुल 37 पुलिसकर्मियों में से 19 और पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला की सुरक्षा से 22 में से 18 पुलिसकर्मियों को वापस ले लिया. पूर्व विधायक नवतेज चीमा और केवल ढिल्लों की सुरक्षा से ग्यारह-ग्यारह सुरक्षाकर्मी हटा लिए गए हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ का सुरक्षा भी कम कर दी है, उनके साथ तैनात 14 सुरक्षाकर्मियों में से 12 को हटा लिया गया है. पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की सुरक्षा में लगे 13 में से दो पुलिसकर्मियों को भी हटा लिया है.