पंजाब की आम आदमी पार्टी ने एक नई पहल शुरू करने जा रही है. पंजाब सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि आप सराकर साल 2022-23 के बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगेगी. इसके बाद जनता के सुझावों के आधार पर ही पंजाब के लिए बजट पेश किया जाएगा. इस बजट को पंजाब सरकार ने जनता का बजट नाम दिया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस बजट के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है. 


वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब की जनता इस बजट के लिए 10 मई तक अपना पोर्टल (https://finance.punjab.gov.in/pbfeedback) पर जाकर दे सकते हैं. इसके साथ ही इस बजट के लिए वित्त विभाग की टीमें राज्य में 15 जगहों पर लोगों का फीडबैक भी लेंगी. वित्त मंत्री ने बताया कि पहली बार इस तरह की पहल की जा रही है. हम समाज के हर वर्ग से सुझाव मांग रहे हैं, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हों या उद्योग, राज्य का बजट कैसे तैयार होना चाहिए. 


CM Bhagwant Mann ने दी Eid की मुकारकबाद, कहा- पंजाब में नहीं पैदा हो सकता नफरत का बीज


आप सरकार का पहला बजट इस साल जून में पेश किया जाना है और इस बजट को लेकर ही सरकार जनता से सुझाव मांग रही है. माना जा रहा है कि पंजाब में भी दिल्ली मॉडल लागू हो सकता है. पंजाब के स्कूल और शिक्षा व्यवस्था को लेकर आप सरकार के इस बजट में खास ध्यान रखा जाएगा. हाल ही में पंजाब कैबिनेट में बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के कई विभागों के लिए 26454 भर्तियों को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी मिली है और घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी दी गई है. वहीं मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8 करोड़ मुआवजे को मंजूरी दी गई है.