Punjab News: राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और डॉ. अशोक मित्तल ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ, AAP बोली- मजबूत होगी लोगों की आवाज
आप के संजीव अरोड़ा, अशोक मित्तल और राघव चड्ढा ने पंजाब से राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली. इन तीनों को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई है.
आम आदमी पार्टी पंजाब की तरफ से संजीव अरोड़ा, राघव चड्ढा और डॉ अशोक कुमार मित्तल ने आज सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई है. इन तीनों के शपथ लेने के बाद आप पार्टी ने कहा है कि अब संसद में लोगों की आवाज मजबूत होगी. आप के ये तीनों नेता मार्च में पंजाब से निर्विरोध राज्यसभा सांसद के लिए चुने गए थे, क्योंकि किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
राघव चड्ढा की गिनती आप पार्टी में बड़े नेताओं में की जाती हैं, आप पार्टी को पंजाब में मिली जीत के पीछे राघव चड्ढा का बड़ा हाथ है. वहीं डॉ अशोक मित्तल पंजाब के फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के संस्थापक हैं, जो राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय है. इसके साथ ही तीसरे सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना के जाने-माने बिजनेसमैन हैं जो कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं. इस ट्रस्ट में में अब तक 160 से अधिक कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज हो चुका है.
Navjot Singh Sidhu की प्रशांत किशोर के साथ बढ़ रही हैं नजदीकियां, इन बातों से मिले संकेत
सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
राघव चड्ढा ने शपथ लेने के बाद कहा कि आज से मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज मैं राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं. मैं अपने गुरु और नेता अरविंद केजरीवाल जी और मेरे बड़े भाई भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. इसके साथ ही देश में हो रही बिजली की समस्या पर आप सांसद ने कहा कि सिर्फ 1-2 राज्य ही नहीं, बल्कि देश के 16 राज्य कोयले की भारी कमी और बिजली संकट से जूझ रहे हैं. मेरा मानना है कि राजनीति से हटकर सभी दलों को मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए. कोयला, रेलवे और बिजली मंत्रालय को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करना चाहिए.