(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: पंजाब में विवाद में फंसे AAP विधायक, पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई शिकायत
गुरप्रीत कौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना शादी करके उन्हें धोखा दिया.
Chandigarh News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक तब विवादों में घिर गए जब उनकी पत्नी ने उनपर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. गुरप्रीत कौर ने जीरकपुर थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में पटियाला जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा से शादी की थी. गुरप्रीत कौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पठानमाजरा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना शादी करके उन्हें धोखा दिया.
रिश्तेदार ने भी दी धमकी
गुरप्रीत कौर ने दावा किया कि शादी से पहले पठानमाजरा ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. गुरप्रीत कौर ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक के एक रिश्तेदार ने भी उन्हें गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. इस बीच विधायक ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि उन्होंने गुरप्रीत कौर से शादी की है. हालांकि, पठानमाजरा ने गुरप्रीत कौर के उन्हें धमकी देने के आरोपों को खारिज कर दिया.
गुरप्रीत कौर ने मान, केजरीवाल से शिकायत करने को कहा
पठानमाजरा ने कहा कि वह गुरप्रीत कौर को पिछले 8-9 सालों से जानते हैं. वहीं पठानमाजरा ने गुरप्रीत कौर पर सोशल मीडिया पर आप नेताओं के खिलाफ पोस्ट करने का भी आरोप लगाया. वहीं विधायक की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने शादी की तस्वीरें मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि 14 अगस्त को उनकी शादी की वर्षगांठ थी और शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की थी. इसके बाद पठानमाजरा ने फोटो डिलीट करने का दवाब बनाया. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करने को कहा तो पठानमाजरा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जिसे चाहे शिकायत कर दो.