चंडीगढ़: अगले साल मार्च में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा तेज हो चुका है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलतार सिंह संधवां ने राज्य सरकार पर किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है. कुलतार सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार किसानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में करती है.
आप की किसान विंग के अध्यक्ष कुलतार का आरोप है कि चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली सरकार भी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की राह पर है. कुलतार ने कहा कि सरकार ने भी न तो किसानों का कर्ज माफ किया और न ही उन्हें फसल के नुकसान का मुआवजा दिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार ने किसानों से किए अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.''
पंजाब: बंद नहीं हो रहे सिद्धू के हमले, अब बोले- असली मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा
संधवां ने मांग की कि चन्नी सरकार उन किसानों को पूरा मुआवजा दे, जिनकी फसल हाल ही में हुई बारिश और कीटों के हमले से खराब हुई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण धान में नमी की मात्रा में छूट दी जानी चाहिए ताकि किसानों को अनाज मंडियों में परेशानी का सामना न करना पड़े.
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
संधवां ने दावा किया कि धान की खरीद करने वाली सरकारी एजेंसियां नमी की अधिक मात्रा के बहाने फसल नहीं उठा रही हैं और किसानों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. संधवां ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर केंद्र सरकार पर नमी की मात्रा को लेकर ढील देने का दबाव बनाएं.
कुलतार राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसानों की चिंताओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहीं. उन्होंने कहा, ''ये सरकारें केवल किसानों के नाम पर बड़े-बड़े दावों तक सीमित हैं. किसानों की समस्याओं के समाधान से इनका कोई लेना-देना नहीं है.''
Punjab: कांग्रेस सांसद Manish Tewari ने दिखाए बगावती तेवर, हरीश रावत पर लगाए गंभीर आरोप