Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. उन्होंने तरनतारन के आप विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं. अब आप नेताओं को गाड़ियां छोड़कर भेजनी पड़ रही हैं.
मजीठिया ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि तरनतारन के आप विधायक का लोगों ने भारी विरोध किया और उन्हें अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. आप सरकार के महज एक साल के कार्यकाल में कई बार ऐसा हुआ है जब सरकारी नुमाइंदों को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. फिर भी यह आखिरी बार नहीं है क्योंकि जिस तरह के वादे आप ने जनता से किए थे, वे वादे पूरे नहीं हुए हैं, जिसके चलते आप के मंत्रियों और विधायकों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि डेढ़ साल बाद ही आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है. एक तरफ विभिन्न विभागों के कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं तो दूसरी तरफ किसान भी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. इसलिए अब आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को गांवों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने सवाल करना कर दिया है शुरू
पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आ रही खबरों के मुताबिक, किसानों ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से उसी तरह सवाल करना शुरू कर दिया है, जैसे वे कुछ समय पहले अकाली दल और कांग्रेस नेताओं से करते थे. इसी तरह की एक घटना तरनतारन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक द्वारा बताई गई थी. कश्मीर सिंह सोहल के साथ हुआ. तरनतारन इलाके के गोहलवड़ गांव में उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़नी पड़ी और कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें वहां से निकाला गया.
पुलिस बल के साथ घटनास्थल से निकलना पड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक सोहल गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने गये थे. किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता मनजिंदर सिंह गोहलवाड के नेतृत्व में किसानों ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ की. जब विधायक ने किसानों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया तो नाराज किसानों ने विधायक की गाड़ी रोक दी. विधायक को भारी पुलिस बल के साथ निजी वाहन से घटनास्थल से निकलना पड़ा. बाद में पुलिस विधायक की गाड़ी को वहां से ले आई। इस संबंध में विधायक डाॅ. कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि किसानों ने नहीं बल्कि कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को आप में शामिल होने से रोकने की कोशिश की.