Punjab Politics: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में ऑपरेशन लोटस चला रही है. AAP की ओर से दावा किया गया है कि पार्टी के विधायकों को बीजेपी की ओर ेस 25-25 करोड़ रुपये के ऑफर दिए गए हैं. AAP की पंजाब इकाई के चीफ हरपाल चीमा ने इस बाबत मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दावा किया था.


इस बीच पंजाब में AAP के विधायक राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलने गए. AAP के विधायक खरीद फरोख्त के आरोप में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई. हालांकि बीजेपी ने AAP के दावे को झूठा बताया है. 


AAP ने बुधवार को भी एक प्रेस वार्ता में कहा कि जहां लोग इनको सत्ता में नहीं लाते वहाँ CBI- ED और दलालों के जरिए विधायकों को तोड़कर सरकार बनाती है. यही ऑपरेशन लोटस है. AAP नेता ने कहा- मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र और झारखंड के बाद दिल्ली में 800 करोड़ से सरकार गिराने की कोशिश की पर फेल रहे. उन्होंने दावा किया कि अब बीजेपी ने पंजाब में ऐतिहासिक बहुमत को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया.  प्रेस वार्ता में हरपाल चीमा ने दावा किया कि जालंधर के विधायक शीतल अंगुराल की कल धमकाया गया. उन्होंने कहा कि डीजीपी से फिक्सिंग में शामिल बीजेपी के दलालों की शिकायत और सबूत देंगे.


Punjab News: अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर सेना ने पंजाब सरकार को दी यह चेतावनी, राज्य सरकार ने कहा- सब चंगा सी


आप के आरोपों पर बीजेपी ने दिया ये जवाब
वहीं आप के आरोपों पर बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व प्रभारी ने कहा कि ये सभी दावे बेबुनियाद है. बीजेपी के पूर्व पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम  ने कहा कि यह कोई नया नहीं है. आम आदमी पार्टी इस तरीके के बेबुनियाद आरोप दिल्ली में भी लगा चुकी है और अब पंजाब में लगा रही है.


उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो अब तक वह भी कोई नाम बता नहीं पाए. पंजाब में भी इस वजह से ऐसे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार कोई काम कर नहीं पा रही और उनके विधायकों के बीच में आपस में ही विद्रोह की स्थिति बन रही है.


Punjab News: राज्यपाल पुरोहित बोले- पंजाब के सीमावर्ती जिले के युवाओं को अग्निपथ भर्ती में मिले विशेष कोटा