लोकसभा में AAP सांसद की केंद्र सरकार से मांग, 'वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर और पंजाब...'
Punjab News: लोकसभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि बजट में जिक्र हुआ कि कोलकाता से अमृतसर तक कॉरिडोर बनना चाहिए, इसको लेकर मुझे कोई अपत्ति नहीं है.
Punjab Latest News: पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने गुरुवार (25 जुलाई) को लोकसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार से खास मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मुंबई और कराची के बीच व्यापार हो सकता है, तो वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर और पंजाब के बीच भी व्यापार हो सकता है. इससे सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत को फायदा होगा.
लोकसभा में बोलते हुए मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि बजट में जिक्र हुआ कि कोलकाता से अमृतसर तक कॉरिडोर बनना चाहिए, इसको लेकर मुझे कोई अपत्ति नहीं है. मेरी अपील है कि जब मुंबई और कराची के बीच व्यापार हो सकता है, तो वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर और पंजाब के बीच व्यापार क्यों नहीं होना चाहिए. इससे सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की भी तरक्की होगी.
"If trade can happen between Mumbai and Karachi, then it can also happen between Lahore and Punjab through Wagah Border.
— AAP Punjab (@AAPPunjab) July 25, 2024
This will benefit not just Punjab, but the entire North India."
—AAP MP @kang_malvinder's special demand to Central Govt during today's session 👇 pic.twitter.com/wvoA9dzV65
खिलाड़ियों के लिए की थी ये मांग
वहीं इससे पहले मलविंदर सिंह कंग ने लोकसभा में भारत की तरफ से ओलंपिक खेलने जा रही टीम को बधाई दी. साथ ही कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बार बेहतर रहेगा. कुछ बुनियादी चीजें मैं लोकसभा में रखना चाहता हूं, मैं खुद भी एक खिलाड़ी रहा हूं. जब हम पूरे इंटरनेशनल मॉडल को स्टडी करते हैं जो ओलंपिक के लिए है. अभी चाइना ने ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन किया है.
सांसद ने आगे कहा कि हमारे यहां पर जब प्लेयर इंटरनेशनल लेवल पर मेडलिस्ट बन जाता है तो उसे हम ओलंपिक के लिए तैयार करते हैं. होना ये चाहिए कि हम कम उम्र में खिलाड़ियों को खोज करें तो हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. मेरा मंत्री से आग्रह है कि हम छोटी उम्र के टैलेंट वाले खिलाड़ियों की खोज करें और उन्हें तैयार करें.