Raghav Chadha On Inflation: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को संसद में बेरोजगारी, महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार घेरा. इसके साथ ही आप सांसद राघव चड्ढा ने किसानों के कई मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए.  राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा आज देश का अन्नदाता जहर खाने को मजबूर हो गया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार देश में आज 30 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं.


एलीपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के घेरा


एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार किसान की आय बढ़ाना तो दूर, इस सरकार ने 30% आय घटाने का काम किया. वो भी तब जब ग्रामीण मुद्रास्फीति, शहरी मुद्रास्फीति से ज्यादा है. वहीं आप सांसद ने महंगाई को लेकर कहा कि साल 2014 में एलीपीजी (LPG) सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था, आज इसकी कीमत 1100 रुपये है. प्याज 100 रुपये किलो होने पर वित्तमंत्री ने कहा था कि वो प्याज नहीं खाती, वो आटा-चावल, दूध-दही, पनीर तो खाती होंगी, जिनके दाम आसमान छू रहे हैं. सरकार ने जीएसटी (GST) लगाकर थाली और अर्थव्यवस्था बिगाड़ दी है. खाद्य मुद्रास्फीति 10%-17% के बीच घूम रही है.



रेवाड़ी कल्चर पर भी उठाए सवाल


वहीं आप सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने रुपये को सीनियर सिटिजन बनाकर छोड़ा, जिसके बाद BJP ने कड़ी मशक्कत से आज रुपये को मार्गदर्शक मंडल तक पहुंचा दिया. अक्सर देखा जाता है कि कमजोर करेंसी के चलते एक्सपोर्ट बढ़ते हैं लेकिन भारत में तो उल्टा एक्सपोर्ट भी कम हो गये. राघव चड्ढा ने अपनी पार्टी द्वारा लोगों को प्रदान की जाने वाली सहायता को "रेवाड़ी" बताने के लिए राज्यसभा में बीजेपी पर हमला किया और सवाल किया कि केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी कोई अलग कैसे है. उनकी सब्सिडी सब्सिडी है और हमारी सब्सिडी रेवाड़ी है. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह पुण्य और जब हम इसे करते हैं तो यह पाप है. 


Punjab News: पंजाब में 9 महीने से लापता युवक का कंकाल नाले से हुआ बरामद, इस तरह से हुई पहचान