Punjab Assembly elections 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद हर पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को तीन और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. आदमी पार्टी की ये 10वी लिस्ट है.


पूर्व मेयर अजीत पाल कोहली को मिला टिकट


आम आदमी पार्टी ने पटियाला के पूर्व मेयर अजीत पाल कोहली को पटियाला शहर से टिकट दिया है. कुछ दिन पहले ही अजीत पाल कोहली शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर आम पार्टी पार्टी में शामिल हुए हैं.


पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान को मिला टिकट


आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान को भी टिकट दिया है, पार्टी ने उन्हें फगवाड़ा सीट से टिकट दिया है. जोगिंदर सिंह मान भी कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से और पंजाब कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


लुधियाना पश्चिम सीट से गुरप्रीत सिंह गोगी को मिला टिकट


आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिम सीट से गुरप्रीत सिंह गोगी को खड़ा किया है. आपको बता दें कि, गुरप्रीत भी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. गौरतलब है कि, पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अब तक 112 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: Harak Singh Rawat मंत्रिमंडल से बर्खास्त, पार्टी विरोधी बयानों को लेकर हुआ एक्शन


Alwar Gangrape मामले की जांच CBI को सौंपने जा रही राजस्थान सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला